भुवनेश्वर : ३ अक्टूबर २०२४: सभी वामपंथी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भुवनेश्वर में WFTU का स्थापना दिवस मनाया। AITUC, CITU, AICCTU, AIUTUC और केंद्रीय फेडरेशन भुवनेश्वर में प्रदर्शन में शामिल हुए। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ टीचर्स यूनियन के अध्यक्ष और साथ ही WFTU के अध्यक्षीय परिषद के सदस्य कॉमरेड अमिय कुमार महांती, AITUC के राज्य सचिव कॉमरेड जयंत दास, कॉमरेड सुर जेना, कॉमरेड पंचानन साहु, कॉमरेड शंकर बारिक, कॉमरेड उग्रसेन दास, कॉमरेड डाका हेम्ब्रम, CITU के राज्य सचिव कॉमरेड प्रदीप नायक, कॉमरेड उल्लाश स्वाइं, कॉमरेड रमेश जेना, कॉमरेड पूर्णा पाढ़ी, कॉमरेड…