राजस्थान (उदयपुर) से प्रेस नोट
सादर प्रकाशनार्थ-
उदयपुर 27 मार्च। नगर के पी.यू.सी.एल, जास और साझा मंच आदि जनसंगठनों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजकर लद्दाख और कारगिल की संघर्षरत जनता से वार्ता कर उनकी मांगों को तत्काल पुरी करने की मांग की।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि लद्दाख व कारगिल के लोग हिमालय के परिस्थितिक तंत्र को बचाने और स्थानीय जनजातियों की स्वायतता की मांग कर रहें है जो न्यायिक और संविधान सम्मत है।
पीयूसीएल के अरूण व्यास ने बताया कि अलग केन्द्र शाषित प्रदेश बनाये जाने के बाद बडे स्तर पर नान-गजेटेड पोस्टो के लिए वादे के अनुसार नौकरियों के लिए अभियान नहीं चलाया गया जिससे युवाओं में गुस्सा है।
नागरिक मंच के मन्नाराम डांगी ने बताया कि लद्दाख के लोग पर्यावरण संकट के विरुद्ध लड रहें है और 6ठी अनुसूची में सम्मिलित होकर स्वायत परिषदों की भी मांग कर रहें है।
'जास' क...