21 अगस्त 1940, विश्व समाजवाद के इतिहास का सबसे काला दिन, इसी दिन विश्व सर्वहारा व क्रांति के शत्रु-स्टालिन द्वारा भेजे गए हत्यारे ने, महान बलिदानी योद्धा, लियोन ट्रॉटस्की, जिसने अपनी अंतिम सांस तक समाजवादी क्रांति की रक्षा के लिए गद्दार ताकतों के खिलाफ जंग लड़ी, की हत्या कर दी थी।
लेनिन के साथ अक्टूबर क्रांति को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुँचाने, सोवियतों व लाल सेना का निर्माण करने और पंचबर्षीय योजनाओं को बनाने-चलाने के लिये विश्व-सर्वहारा, सदैव इस महान क्रांतिकारी का ऋणी रहेगा।
Long live Revolution!
Long live Comrade Trotsky!