उत्तरकाशी का मामला और बृजभूषण की रैली | Forced evictions in Uttarakhand

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में खुलेआम बाहरी के नाम पर एक धर्म विशेष की दुकानों पर क्रास का निशान बनाया जा रहा है और इसके भी वीडियो आए हैं कि पुलिस के होते हुए भी कुछ लोग लाठी डंडा लेकर दुकानों के दरवाज़े को पीट रहे थे। धर्म के नाम पर जीने के अधिकार पर खुलेआम हमला हो रहा है। पुलिस ने दुकानों को बंद कराने और खाली कराने वालों के खिलाफ अज्ञात के रूप में मामला दर्ज कराया है जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि कौन लोग लाठी लेकर हमला कर रहे हैं। मामला धर्म का नहीं है, एक धर्म के ख़िलाफ़ होने का है। एंटी मुस्लिम राजनीति पर नेताओं का इतना आत्मविश्वास हो गया है वे अपने ऊपर लगे आरोपों को गर्व का मसला बना देते हैं और दूसरे धर्म के लोगों को दुकान और शहर से बाहर करने का मसला बना देते हैं। उधर गोंडा में बृजभूषण सिंह के पक्ष में महापंचायत हुई जिसे मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के नाम पर आयोजित किया गया। और पहलवानों से सबूत मांगा जा रहा है कि शोषण का फोटो और वीडियो सबूत दीजिए। यही आज का भारत है।

Loading