उत्तराखंड के उत्तरकाशी में खुलेआम बाहरी के नाम पर एक धर्म विशेष की दुकानों पर क्रास का निशान बनाया जा रहा है और इसके भी वीडियो आए हैं कि पुलिस के होते हुए भी कुछ लोग लाठी डंडा लेकर दुकानों के दरवाज़े को पीट रहे थे। धर्म के नाम पर जीने के अधिकार पर खुलेआम हमला हो रहा है। पुलिस ने दुकानों को बंद कराने और खाली कराने वालों के खिलाफ अज्ञात के रूप में मामला दर्ज कराया है जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि कौन लोग लाठी लेकर हमला कर रहे हैं। मामला धर्म का नहीं है, एक धर्म के ख़िलाफ़ होने का है। एंटी मुस्लिम राजनीति पर नेताओं का इतना आत्मविश्वास हो गया है वे अपने ऊपर लगे आरोपों को गर्व का मसला बना देते हैं और दूसरे धर्म के लोगों को दुकान और शहर से बाहर करने का मसला बना देते हैं। उधर गोंडा में बृजभूषण सिंह के पक्ष में महापंचायत हुई जिसे मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के नाम पर आयोजित किया गया। और पहलवानों से सबूत मांगा जा रहा है कि शोषण का फोटो और वीडियो सबूत दीजिए। यही आज का भारत है।