By Yakub from India नेशनल हाकर्स फेडरेशन एवम ठेला व्यवसायी एकता यूनियन, उदयपुर द्वारा आज हॉकर्स उजाडिकरण विरोध दिवस मनाया गया ।नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के कन्वीनर याकूब मोहम्मद ने बताया कि आज से 25 वर्ष पहले 24 नवम्बर को इस दिन कोलकाता के हाकर्स वेंडर्स को बुरी तरह मारपीट करके हटाया गया था. *ऑपोरेशन सनशाईन* नाम से चालये गये इस कारवाई से परेशान होकर काफी होकर वेंडर्स साथीयो ने आत्महत्या की थी. इस बुरे दीन को *Anti eviction Day* तथा*कारवाई विरोधी दीन* नामसे याद करते है। इसलिए आज हॉकर्स वेंडर्स…