By Yakub from India
नेशनल हाकर्स फेडरेशन एवम ठेला व्यवसायी एकता यूनियन, उदयपुर द्वारा आज हॉकर्स उजाडिकरण विरोध दिवस मनाया गया ।नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के कन्वीनर याकूब मोहम्मद ने बताया कि आज से 25 वर्ष पहले 24 नवम्बर को इस दिन कोलकाता के हाकर्स वेंडर्स को बुरी तरह मारपीट करके हटाया गया था. *ऑपोरेशन सनशाईन* नाम से चालये गये इस कारवाई से परेशान होकर काफी होकर वेंडर्स साथीयो ने आत्महत्या की थी. इस बुरे दीन को *Anti eviction Day* तथा
*कारवाई विरोधी दीन* नामसे याद करते है। इसलिए आज हॉकर्स वेंडर्स को अपनें स्थान से बेदखल करने के विरोध में जिलाधीश महोदय, उदयपुर एवं आयुक्त नगर निगम उदयपुर को ज्ञापन पेश किया गया।
सीटू के जिला सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि 2014 में सरकार ने हॉकर्स एक्ट पास किया परन्तु अभी तक इसका उचित क्रियान्वयन नही हुआ। हॉकर्स का सर्वे, रजिस्ट्रेशन एवम पुनर्वास नही होने के कारण ठेला रेहड़ी पटरी व्यवसायी परेशान हो रहे है। उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है।
इसलिए हॉकर्स एक्ट 2014 का जल्दी की क्रियान्वन करके इनको राहत प्रदान की जाए।
उदयपुर के ठेला व्यवसाइयों ने अस्पताल मार्ग, चेतक सर्कल पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन भी किया। TVC सदस्य मोहम्मद निजाम, गोविंद पटेल, रमेश राजपूत, पप्पू सेन, पाकीजा बानो, मोगी बाई, राजू खटीक, रोशन मेघवाल, मदन मेघवाल, सुरेश साहू, विनोद साहू, डालू सिंह , भरत रेगर इस प्रदर्शन में शामिल हुवे।
ANTI EVICTION DAY ORGANISED BY NHF AT UDAIPUR RAJASTHAN.