प्रैस विज्ञप्ति, उदयपुर 5 जून नेशनल होकर फेडरेशन और उदयपुर ठेला व्यवसाई यूनियन द्वारा पर्यावरण दिवस और विश्व साइकिल दिवस मनाया गया,

By Yakub from India

प्रैस विज्ञप्ति, उदयपुर 5 जून नेशनल होकर फेडरेशन और उदयपुर ठेला व्यवसाई यूनियन द्वारा पर्यावरण दिवस और विश्व साइकिल दिवस मनाया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना तथा पेट्रोल-डीजल कोयला आधारित जितने भी जीवाश्म ईंधन वाले उपयोग हैं जिनका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है उनके उपयोग को कम किया जाए । उदयपुर शहर में स्ट्रीट वेंडर्स ने साइकिल रैली निकाली और पर्यावरण बचाने का संकल्प किया और संदेश दिया कि साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करो। सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करो और पर्यावरण को साफ सुथरा रखो इन नारों के साथ स्कूली छात्रों ने भी रैली निकाल कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस रैली में नेशनल होकर फेडरेशन के याकूब मोहम्मद, स्ट्रीट वेंडर यूनियन के मोहम्मद निजाम, मोहिनी राजमाली, मोहम्मद शाहिद, रानू सालवी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित भटनागर, कन्हैयालाल मेनारिया, बंशी लाल और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। धन्यवाद, याकूब मोहम्मद, कन्वीनर, नेशनल हॉकर फेडरेशन राजस्थान, उदयपुर

Loading