*राजसमंद में  मांगो को लेकर सोपा ज्ञापन*

आज राजस्थान एकलव्य मजदूर यूनियन के द्वारा श्रम विभाग की योजनाओं में आ रही समस्याओं को लेकर श्रम अधिकारी को ज्ञापन दिया गया व नरेगा श्रमिकों की समस्या को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्सव चौधरी को ज्ञापन दिया गया
श्रम अधिकारी को बताया गया कि BOCW योजना में अभी OTP आधारित आवेदन की व्यवस्था है जिससे ग्रामीण इलाके के आदिवासी श्रम बोर्ड में पंजीकृत नही हो पाते अतः श्रम विभाग से मांग की गई कि ऑन लाईन पंजीयन में  बायोमेट्रिक सिस्टम किया जाए। विभाग द्वारा कई आवेदन को ऑटो रिजेक्ट किया गया है उनको पुनः री ओपन की मांग की गई।

श्रम अधिकारी सुरेन्द्र गोदारा ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर मेरी राज्य स्तर पर श्रम आयुक्त जयपुर को लिखा जाएगा। उन्होंने सभी समस्याओं को जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।

नरेगा में पूरी नपती की व्यवस्था स्थापित करने को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया व श्रमिको के आधार कार्ड व जनाधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपलोड करने हेतु विशेष कम्पो का आयोजन करने की मांग की गई।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सरफराज शेख, सहयोगी संस्थान के एम याकूब, राजस्थान एकलव्य मजदूर यूनियन के महामंत्री लालू राम चौहान ने श्रमिको की समस्यों पर चर्चा कर अधिकारी के समक्ष रखी।

इस दौरान श्रमिक केंद्र समन्वयक मुकेश योगी, राजस्थान एकलव्य मजदुर यूनियन के खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष सवा राम, उपाध्यक्ष केशुलाल, वक्तावर लाल ,गंगा राम ,हजारी लाल ,असल शेख ,राम लाल,छगन,दिलीप कुमार ,तुलसी बाई,

Loading